आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार: गौरव चौधरी

-पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को युवा कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने अपने कार्यालय पर युवा कांग्रेसियों ने एक बैठक कर दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल इत्यादि जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों की हत्याएं की है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है, ऐसे आतंकियों के खिलाफ भाजपा सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस प्रकार के हमले का दुस्साहस करने से पूर्व आतंकी दस बार सोचे। श्री चौधरी ने इस घटना की निंदा की और सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौके पर पीयूष चौधरी, प्रिंस कदमावल, लकी, प्रिंस गुप्ता, पंकज, सौरव, गौरव गोयल, राकेश, गौतम खरे आदि लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम जैसे जख्म हिन्दुस्तान ने बहुत सहन कर लिए है, लेकिन अब सरकार को इनका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करके कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। गौरतलब है कि युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी के सुपुत्र है और हाल ही में उन्होंने युवा कांग्रेस संगठन का बडखल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है और सक्रिय राजनीति में अपनी भागेदारी निभा रहे है और ट्रामा सेंटर व रेफर मुक्ति को लेकर चल रहे आंदोलन का भरपूर समर्थन करते हुए गौरव चौधरी ने उन्हें समर्थन दिया और सरकार से इस मांग को पूरी करने की पुरजोर अपील की है।