बत्रा अस्पताल ने किया पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना का शुभारंभ

पत्रकारों की सेहत को ध्यान मे रखते हुए बत्रा अस्पताल की बेहतरीन शुरुआत: सतीश फागना विधायक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | बत्रा अस्पताल द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना की जो शुरुआत की गई है, वह बेहतरीन कदम है। पत्रकार समाज का अभिन्न अंग है ओर लगातार समाज के लोगों तक खबरें एवं सूचनाए पहुंचाने का काम करता है। ऐसे मे इनकी सेहत का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। इसी कड़ी मे आज बत्रा अस्पताल ने जो शुरुआत की है।
सतीश फागना सोमवार को सेक्टर 31 स्थित बत्रा अस्पताल मे हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के पत्रकारों को अस्पताल द्वारा दी जाने वाली पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए बीजेपी सरकार भी निरंतर काम कर रही है ओर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। सतीश फागना ने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उसका पूरा सम्मान करता हूँ और वादा करता हूँ, जैसा पहले थे वैसे ही रहूँगा। पत्रकार समाज का स्तम्भ होते हैं और आज बत्रा अस्पताल ने पत्रकरों की सेहत को ध्यान मे रखकर जो शुरुआत की है, उसके लिए अस्पताल प्रबंधन बधाई का पात्र है। फागना ने कहा कि बत्रा अस्पताल प्रबंधन पत्रकारों का ही नहीं, जरूरतमंदों की भी सहायता करता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के आगामी दौरे 4 मई को ड़बुआ सब्जी मंडी में होने वाले कार्यक्रम मे सभी को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम मे उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉक्टर पंकज बत्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा एव महत्वपूर्ण स्तम्भ है। 24 घंटे समाज की सेवा मे कार्य करता रहता है। इसलिए इनकी सेहत की सुरक्षा को देखते हुए हमने पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत पत्रकार साथियों को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित अनेक लाभ अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए जाएंगे।
उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने पत्रकारों के स्वास्थ्य के लिए शुरू की गई पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना के लिए बत्रा अस्पताल प्रबंधन की जमकर तारीफ की और कहा कि हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब पत्रकारों के हित के साथ साथ समाज के हित के लिए निरंतर कार्य करता रहता है।