सिवानी अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों और गेहूं की खरीद जारी

-मंडी में 2 लाख 5 हजार क्विंटल सरसों की खरीद
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों और गेहूं की खरीद कार्य सुचारु रूप से जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक मंडी में 2,05,866 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। वहीं, 1,58,882 क्विंटल सरसों का मंडी से उठान भी सफलतापूर्वक किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि सरसों के साथ-साथ गेहूं की खरीद भी अनाज मंडी में जारी है। अब तक मंडी में 22,434 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई है, जिसमें से 22,166 क्विंटल गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। मंडी से 18,499 क्विंटल गेहूं का उठान भी किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खरीद कार्य को पारदर्शी और सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
एसडीएम ने कहा कि मंडी में प्रशासनिक अधिकारियों की नियमित निगरानी में खरीद कार्य हो रहा है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंडी में आने वाली फसल का शीघ्रता से उठान कर भंडारण स्थलों तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।