कोटिया में दो किसानों के कुएं से बिजली की केबल व अन्य सामान चोरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोटिया में दो किसानों की कोठरी का ताला तोडकर अज्ञात चोर सबमरसीबल मोटर की केबल व अन्य सामान चोरी कर ले गये। इस बारे में किसान सुबेसिंह ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बोरवैल की मोटर जल गई थी जिसे निकाल कर कोठरी में रखा था। सुबह साढे 11 बजे उनके पडौसी ने कोठरी का ताला टूटा होने की सूचना दी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो 400 फुट बिजली की केबल गायब मिली। इसी प्रकार किसान राजबीर के कुंए से 50 फुट केबल, पाइप रिंच व एल्यूमीनियम का पाईप बैंड नहीं मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।