जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 26 को

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 26 को होगी।
वजन का समय सुबह 10 से 11 बजे । 11 बजे के बाद कुश्ती शुरू हो जाएगी । वजन मे 1 kg की छूट रहेगी । 
इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री जगरूप राठी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती अकेडमी, सेक्टर 31 में किया जाएगा।
लडकों के लिए भारवर्ग 61, 74, 125 किलोग्राम रहेंगे, एवं लडकियों के लिए 53, 62 और 76 किलो रहेंगे।
यह जानकारी कुश्ती कोच सोनिया मोर व कुश्ती कोच अमित ने दी। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए 9996856985 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *