गर्ल्स बटालियन का प्रशिक्षण शिविर शुरू
400 कैडेट भाग ले रही
city24newsरोबिन माथुर
हथीन | एनसीसी की गर्ल्स बटालियन का प्रशिक्षण शिविर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन में शुरू हुआ है। शिविर 29 दिसम्बर तक चलेगा। शिविर में लड़कियों को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा उपक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के कमांड अधिकारी कर्नल संदीप आलोक, सूबेदार मेजर राम सिंह, प्रशिक्षण टीम एवं अन्य लोग शिविर में लड़कियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में सभी कैडेट्स को मैप रीडिंग, ड्रील, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट एवं हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी कैडेट्स अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण ले रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार गुप्ता एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी इस मौके पर सक्रिय भूमिका में नजर आए। विद्यालय के प्रवक्ता जगत राज, भगत सिंह, सुरेंद्र रावत एवं अंजना आर्य ने भी प्रशिक्षण के प्रति लड़कियों को प्रोत्साहित किया।