वेट लिफ्टिंग की नैशनल प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी नंदिनी

0

-नपा कार्यालय में आयोजित समारोह में किया सम्मानित
-बेेेटियों के लिए नंदिनी बनी प्रेरणा स्रोत: डाॅ रिंपी कुमारी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की बेटी नंदिनी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला एवं प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने के बाद नैशनल प्रतियोगिता के क्वालीफाई किया है। ये प्रतियोगिता 23 मई को महाराष्ट के कोल्हापुर में आयोजित होगी।जिसमें नंदिनी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। नंदिनी की इस उपलब्धि पर बुधवार को नगरपालिका कार्यालय कनीना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी सहित प्रबुधजनों ने बेटी को पगडी,माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कनीना के वार्ड 5 निवासी देवेंद्र यादव की नोंवी कक्षा में पढने वाली 14वर्षीय पुत्री नंदिनी ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है। प्रदेश स्तरीय ये प्रतियोगिता हाल ही में 11 अप्रैल को फरीदाबाद में आयोजित की गई थी। इससे पूर्व 23 मार्च को रेवाडी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता था। डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि वेटलिफ्टिंग में नैशनल स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि नंदिनी की सफलता बेटियों की प्रतिभा और मेहनत का जीवंत प्रमाण है। जो हमारे लिए गर्व का विषय है,नगर पालिका की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा।
नपा के पूर्व प्रधान एवं पार्षद राजेंद्र सिंह लोढा ने कहा कि नंदिनी छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिसने पढाई के साथ खेलों में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कनीना में हाॅकी खेल की नर्सरी खोली गई है जिसके माध्यम से हाॅकी खिलाडी तैयार किए जा रहे हैं।
इस मौके पर नंदिनी के दादा मा रामप्रताप, पार्षद मुकेश नम्बरदार, उषा देवी, रेखा कुमारी, राजकुमार, नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, सूबे सिंह, दीपक चोधरी के अलावा मनोज यादव, कप्तान जयपाल सिंह, भगवानदास,मोहन सिंह, जगन सिंह बोहरा, श्रीभगवान सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed