11 फीडरो को निजी हाथ मे देने के फैसले को बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायगा : राशिद प्रधान
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | तहसील के खदावली फीडर सहित 11फीडरों को हरियाणा सरकार ने निजी हाथों मे देने का फैसला किया है। जिसके विरोध मे आज हथीन बिजली बोर्ड मे दो घंटे की विरोध गेट मीटिंग की व SDO हथीन के माध्यम से MD को ज्ञापन भेजा।
जिसकी अध्यक्षता राशिद ज़ाकिर मलाई व मंच संचालन रमेश चंद रूँधी ने किया। विशेष रूप से उपस्थित यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने कहा है बिजली विभाग में निजीकरण व ठेका प्रथा को बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायगा और आज जो दो घंटे का सांकेतिक विरोध किया है अगर सरकार ने 11 फीडरो के निजीकरण को रद्द नहीं किया तो विरोध को बड़े स्तर पर ले जाया जायगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से इब्राहिम फोरमैन, अनिल रावत, लोकेश कुमार, सुनील तेवतिया, हरेंद्र सेहरावत, विष्णु सेहरावत, सरबजीत, रवि कुमार, जैकम खान आदि उपस्थित रहे