विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गांव पाड़ा में जागरूकता शिविर का आयोजन,पेड़ों से है पृथ्वी की शान: नरेंद्र भारद्वाज

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | तावड़ू खंड के गांव पाड़ा में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव पाड़ा के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एसबीआई फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल बाजिया ने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करने के साथ-साथ नए पौधे लगाकर किया गया।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने शिविर में पहुंचे पाड़ा गांव के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती की शान पेड़ों से है। यदि धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे तो निश्चित ही धरती का अस्तित्व बचा रहेगा। मनुष्य का यह परम कर्तव्य है कि व वन व वन्य प्राणियों के जीवन को बचाने के लिए सदैव अग्रणी रहे। यदि पेड़ों की संख्या में बढोतरी होगी तो धरती पर जलस्तर भी सही रूप से कायम रहेगा और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से भी मनुष्य जाति के अलावा अन्य जीव-जंतुओं की भी रक्षा होगी। इसके अलावा हमें रोजमर्रा में पोलिथीन का भी उपयोग करने से भी बचना चाहिए। विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित संडिला व उपमंडल अभियंता आबिद हुस्सैन ने भी पेड़ लगाने की श्रेणी में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान पर विभिन्न विभागों से पे्ररकों के अलावा गांव पाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि हिम सिंह, डाॅ. रविंद्र, सुरेश देवी, सीमा, ललिता, नितिका, सुदेश, सागर, असलिम, बीआरसी संदीप शर्मा, हरिओम तथा ग्रामीण पुरूष व महिलाएं उपस्थित रहे।