पंचायत समिति की बैठक में हुआ विकास कार्यों पर मंथन

0

-समिति चेयरमैन जेपी यादव ने की बैठक की अध्यक्षता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पंचायत समिति कनीना के सद्स्यों की एक महत्सवपूर्ण बैठक सोमवार को पंचायत समिति के मिटिंग हाॅल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने की। बैठक की कार्रवाई पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी नवदीप ने इंद्राज की। इस बैठक में पंचायत समिति की 154 दुकानों को लेकर सभी सद्स्यों को जानकारी दी गई ओर इस सम्बंध में विभिन्न अदालतों में विचारारधीन केसों की सुनवाई से अवगत कराया गया। 2019 के बाद दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे। हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 में एक फैसला सुनाते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा दुकानें रखने तोडने को लेकर निर्णय लेने के बारे में कहा गया था। उस निर्णय के बारे में सद्स्यों को जानकारी दी गई। इस बारे में जल्द की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में पंहुचे सद्स्यों ने गावों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे। जिनमें से एक-एक कर सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने का आश्वासन दिया गया। गावों में पार्क बनवाने, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज तथा जोहड खुदाई आदि कार्य करवाने के लिए एस्टीमेट तैयार किए गए हैं जिनका आगामी बैठक में बजट अलाट किया जायेगा। बैठक में आंगनवाडी भवन बनवाने तथा आगामी बैठक में सम्ंबधित अधिकारियों के उपस्थित रहने के बारे में भी आश्वस्त किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति के वाईस चेयरमैन रमेश महलावत, सद्स्य महिपाल नम्बरदार सहित पंचायत समिति सद्स्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *