फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन ने हमेशा समाज की सेवा और देशहित को सबसे आगे रखा: धनेश अदलक्खा

–फ्रैंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा लगाए निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर में उमड़ी भीड़
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन मार्किट नम्बर-5 में बतरा हार्ट एण्ड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल, तारा नेंत्रालय,स्माईल डेन्टल क्लीनिक व केडीसी क्लीनिक इसके सहयोग से निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. पंकज बतरा और उनकी अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा लगभग 125 लोगों की ह्रदय जांच,नेत्र जांच,बीपी,हडियों और जोड़ो की जांच,मधुमेह की जांच और महिलाओं से संबधित बिमारियों की जांच की गई। इस मौके पर संस्था के सरपरस्त पूर्व मंत्री एसी चौधरी, विधायक धनेश अदलक्खा,पार्षद सरदार जसवंत सिंह,सतनाम सिंह मंगल,गुलशन बगा,संस्था के प्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष संदीप गेरा,विजय भाटिया,सतीश साहनी,प्रदीप मल्होत्रा,शिव साहनी,कशिश,आशीष छाबड़ा,अनिल आनन्द,प्रवेश मदान,सुरेन्द्र जयसवाल,सौरव,सरदार सुरेन्द्र सिंह,राजेश गौसांई,पवन सब्बरवाल,सुनील अरोड़ा,मनीष जैसवाल,डीआर चड्डा ,ओमप्रकाश बिल्लु,सुनील महाजन,राकेश मेहरा,जगदीश भाटिया, जगदीश झांब,नवजीवन गौसांई,महेश बजाज,चन्दर मोहन सहगल,चमनलाल सहगल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर धनेश अदलक्खा ने कहा कि फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इस संस्था ने हमेशा समाज की सेवा और देशहित को सबसे आगे रखा। उन्होनें कहा कि इस संस्था की स्थापना हमारे हरियाणा के पंजाबियों की शान और कई बार मंत्री रहे व फरीदाबाद एनआईटी से कई बार विधायक रहे एसी चौधरी द्वारा की गई थी। जिन्होनें हरियाणा में पंजाबियों की राजनीति को बल दिया और वे हमेशा पंजाबियों की रक्षा के लिए खड़े रहे। में संस्था की पूरी टीम को बधाई देता हूं जो एक छत के नीचे लोगों को इतनी सारी सुविधाएं मुहैया करा रहे है ताकि उन्हें भटकना ना पड़े। संस्था के प्रधान गुलशन सहगल ने कहा कि हमे विश्वास है कि विधायक जी का हाथ हमेशा संस्था के ऊपर रहेगा और हम इनके मागदर्शन में इसी तरह लोगों की हर प्रकार से सेवा कर सके। महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते है। हम अस्पताल के डाक्टरों की टीम का दिल से आभार प्रकट किया जिनके सहयोग के बिना यह नेक कार्य संपन्न नही हो सकता था। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने विधायक धनेश अदलक्खा और आए हुए डाक्टरों की टीम का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। संस्था द्वारा चलाए जा रहे होम्योपैथिक क्लीनिक और एक्यूप्रशन क्लीनिक के डाक्टरों द्वारा भी इस शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया गया।