ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने स्व. दलीप सिंह के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक, दी श्रद्धाजंलि

-किसी प्रियजन को खोने का दुःख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता: अनिल विज
-गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा ने स्वर्गीय दलीप सिंह जी को दी श्रद्धांजलि
City24news/ब्यूरो
गुरूग्राम। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज गुरूग्राम में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग से सेवानिवृत्त स्व.दलीप सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। गौरतलब है कि श्री विज आज गुरुग्राम में अपने स्टाफ के जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार के पूज्य पिता स्व. दलीप सिंह जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी प्रियजन को खोने का दुःख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता और यह क्षति परिवार के लिए अत्यंत अपूरणीय है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में अपार धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुख की इस घड़ी में वे स्वयं एवं समस्त स्टाफ विनोद कुमार और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दलीप सिंह जी एक अत्यंत आदरणीय, सादगीप्रिय, अनुशासित एवं उच्च नैतिक मूल्यों से युक्त व्यक्ति थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अपने परिवार व जनसेवा में समर्पित किया। उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा और उनकी शिक्षाएं एवं मूल्य आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।
श्री विज ने व्यक्तिगत रूप से शोकग्रस्त परिवार से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन चक्र की यह स्वाभाविक प्रक्रिया कठिन अवश्य है, परंतु प्रियजनों की स्मृतियाँ, उनके द्वारा दिए गए संस्कार और उनके साथ बिताए हुए पल सदैव जीवित रहते हैं, जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा ने भी स्वर्गीय दलीप सिंह जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. दलीप सिंह जी एक सम्माननीय, सरल, सदाचारी और जनसेवक व्यक्ति थे, जिनका जीवन हमेशा दूसरों की भलाई और सेवा में समर्पित रहा।
विधायक ने कहा कि स्व. दलीप सिंह जी का निधन परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है और उनके जाने से एक ऐसा खालीपन उत्पन्न हुआ है, जिसे भर पाना कठिन है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति व संबल दे।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 29 से पार्षद उषा जितेन्द्र वर्मा, वार्ड नंबर 27 के पार्षद आशीष गुप्ता, भाजपा के अर्जुन मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, शीतला मंडल अध्यक्ष प्रियव्रत कटारिया तथा अन्य नेतागण व समाजसेवी सहित अन्य रेजींडेट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।