दि श्री राम वंडर ईयर स्कूल ने किया खेल में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ‘दि श्री राम वंडर ईयर’ स्कूल फरीदाबाद सेक्टर 20 द्वारा एक कार्निवल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भीम अवार्डी डिप्टी डायरेक्टर गिर्राज सिंह, एईओ हरवीर नागर, पैरा एशियन ओलंपिक चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट दीपक कुमार, जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट दीपक दलाल की गरिमापूर्ण उपस्थित रही। कार्निवल में आए सभी खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश एंव फरीदाबाद शहर का नाम रोशन करने पर मोमेंटो एंव शाॅल पहना कर सम्मानित किया।
कार्निवल की शुरुआत ‘दि श्री राम वंडर ईयर’ फरीदाबाद के डायरेक्टर संजीव वशिष्ठ के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिर्राज सिंह ने बताया कि अगर बेस मजबूत हो तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होता ही है। उन्होंने कहा कि श्री राम वंडर ईयर को देखकर प्रतीत होता है कि बच्चे खेल-खेल में सबकुछ सीखेंगे जोकि एक अच्छी पहल है।
इस आयोजन के मौके पर स्कूल की एचएम मोनिका ने कहा कि आज के इस कार्निवल ने न केवल बच्चों को मनोरंजन और मस्ती के क्षण दिए हैं, बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक शानदार अनुभव प्रदान किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चों के मानसिक एंव बौद्धिक विकास के लिए यह जरूरी है कि बच्चों को शिक्षा का ऐसा माहौल मिले जहां उन्हें पढ़ना बोरिंग ना लगे। इस कार्निवल में श्री राम मिलेनियम सेक्टर 87 की डायरेक्टर उत्तरा, एसके जैन, अंशुल बंसल, आस्था बंसल आदि उपस्थित रहे।