नगीना करहेड़ी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

0

-प्राचीन शिव मंदिर अस्थल मार्ग पर लगाई जाए अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगीना करहेड़ी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने की वजह से मंदिर आने जाने वाले भक्त जनों के साथ राहगीरों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्वजातीय सेवा समिति की उपाध्यक्ष रजत जैन, नितिन दुबे, प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद गुप्ता, ऋतिक आर्य ने बताया कि इस मार्ग पर प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर अस्थल मंदिर के अतिरिक्त ब्राह्मण चौपाल ,बाल मोक्षधाम, कब्रिस्तान आदि अनेक सामाजिक व धार्मिक स्थल आते हैं। जिसकी वजह से राहगीरो के अलावा मंदिर आने जाने वाले भक्तिजनों की आवाजाही लगी रहती है। रात्रि में मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के अतिरिक्त राहगीरों को भी अंधेरे में इस मार्ग से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रात्रि में कीड़े काँटे के काटने का भय बना रहता है। वही असामाजिक तत्वों की वजह से अपराधिक घटनाओं का भी डर रहता है। क्योंकि इस मार्ग पर कई बार लूटपाट की घटनाएं घटित हो चुकी है। वही जंगली जानवरों के हमला का भी खतरा बना रहता है। रजत जैन ने बताया की ये मार्ग खंड के मुख्य मार्ग में से एक है यह मार्ग कई गांवों को एक दूसरे से जोड़ता है जिसकी वजह से एक मार्ग पर जनता का आवागवन भी अधिक रहता है। सरकार में प्रशासन से पुनः जोर मांग है की जन समस्या के समाधान के लिए वह जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर शीघ्र ही तुरंत प्रभाव से स्ट्रीट लाइट लगवाए। जिससे कि आने जाने वाले भक्तजनों व राहगीरों को रात्रि में होने वाली अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *