घर के बाहर ऊंची आवाज में गाने बजाने और लडाई झगडा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | बता दें कि मंजू वासी NIT फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई के घर पास नरेश व उसका बेटा अभय तेज आवाज मे म्युजिक बजाकर शोर शराबा कर रहे थे। जब उसके भाई ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनके साथ गाली गलौच की और वहां से चले गये। जिसके कुछ देर बाद नरेश अपने दोनों बेटो के साथ वापिस लौटा और घर पर ईट पत्थर मारने लगा, जब उसके भाई ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर उन्हे मारना शुरू कर दिया। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने आरोपी अभय वासी टाउन नंबर 1 NIT को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी व उसका पिता नरेश का शिकायतकर्ता के भाई जगदीश चोपड़ा के साथ कुछ पैसे का लेन देन था। जिस संबंध में वह और उसका पिताजी रात के समय उसके घर के सामने गये थे। उन्होंने शराब पर रखी थी तथा तेज आवाज में गाड़ी में गाने बजा रखे थे, वहां पर जगदीश चोपड़ा से गाली गलौज की तथा मारपीट की और फिर अपने भाई को बुलाकर दोबारा से झगड़ा किया। झगड़ा में प्रयोग की गाड़ी को बरामद किया गया है।
आरोपी को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी पिता नरेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।