कनीना नपा के उप प्रधान का चुनाव आगामी तिथि निर्धारित होने तक हुआ स्थगित

0

City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | कनीना में नगरपालिका चुनाव के करीब डेढ माह बाद उप प्रधान पद के चयन की कवायद तेज हो गई है। बता दें कि इस बार नपा प्रधान पद के लिए सीधा चुनाव हुआ था। यह पद महिला के लिए रिजर्व किया गया था। जिसमें डाॅ रिंपी कुमारी ने अपनी प्रतिद्वंदी सुमन यादव को 566 मतों से पराजित किया था। उप प्रधान पद का चुनाव चुने गए मेंम्बरों द्वारा किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया जारी है। इस बारे में चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि 15 अप्रैल को ये चुनाव निर्धारित किए गए थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं करवाए जा सके। चुनाव स्थगित होने के बाद अब दुबारा से चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस बारे में नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी, वार्ड एक से पार्षद मंजू देवी, दो से दीपक चोधरी, तीन से उषा देवी, चार से रेखा देवी, पांच से राजकुमार, छह से राकेश कुमार, सात से राजेश देवी, आठ से पूजा देवी, नो से नितेष गुप्ता, 10 से योगेश कुमार, 11 से होशियार सिंह, 12 से सुमन देवी, 13 से सूबेसिंह व 14 से राजेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के लोकसभा सांसद चो धर्मबीर सिंहव अटेली हलका विधायक एवं मंत्री आरती सिंह राव को सूचना भजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *