विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों में दिखा उत्साह

0
  • पात्र व्यक्ति योजनाओं का उठा रहे हैं लाभ
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 24 पात्र महिलाओं को भेंट किए निशुल्क गैस चूल्हे
  • -मंगलवार को गांव चिरवाडी, ललपुरा कदीम, घसेडा, होशंगाबाद व अकबरपुर डकोरा में पहुंची रथ यात्रा

city24@ऋषि भारद्वाज
पलवल | केंद्र व प्रदेश की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना, सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ध्येय है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। इसी के परिणाम स्वरूप रथ यात्रा निरंतर गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं से अवगत करवा रही है और पात्र लोगों को योजनाओं से जोडऩे का कार्य कर रही है। यह वक्तव्य मंगलवार को विधायक होडल के प्रतिनिधि राहुल नायर ने हसनपुर खंड के गांव घसेडा में रथ यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का रथ है, जिनमें केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है और प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जो पात्र व्यक्ति अभी तक किसी भी कारणवश योजनाओं के लाभ से वंचित रहा, उन्हें योजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है। इन रथ यात्राओं में एक ओर जहां परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बागवानी, बैंक द्वारा ऋण लेने, पैंशन, राशन कार्ड बनाने व त्रुटियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर जरूरत अनुसार दवाएं भी दी जा रहीं हैं।
बॉक्स:-
-पलवल खंड के गांव चिरवाडी व ललपुरा कदीम में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
-ब्लॉक बडौली के गांव होशंगाबाद व अकबरपुर डकोरा में भी हुआ स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन
इसी कड़ी में पलवल खंड के गांव चिरावाडी व ललपुरा कदीम में आयोजित कार्यक्रम में पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसी प्रकार खंड बडौली के गांव होशंगाबाद व अकबरपुर डकोरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव होशंगाबाद में मुकेश सिंगला व अकबरपुर डकोरा में गांव के सरपंच सुंदर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पधारे मुख्य अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाई गईं स्टॉलों तथा नमो दीदी ड्रोन का अवलोकन करने के साथ-साथ उपस्थिति को आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने उत्कृष्टï कार्य करने वाले बच्चों, खिलाडिय़ों, लोकल कलाकारों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की करीब 24 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस चूल्हे भेंट किए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ संदेश को सुना व देखा।

कार्यक्रमों में यह रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मी सहरावत, विक्रम सिंह चौहान, होशंगाबाद सरपंच सोनू, रसूलपुर सरपंच राजू, चिरवाडी के सचिव यशवीर सिंह, प्रभुदयाल, कुलवीर देशवाल, रामचंद पाठक, घासेडा के सरपंच कृपाल सिंह, चंदन सिंह, ललपुरा कदीम सरपंच रामचंद पाठक सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *