मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने नांगल हरनाथ से काबू की 1050 क्विंटल सरसों

0

-गोदाम संचालक से 93713 रूपये मार्केट फीस व जुर्माने की वसूली की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी के डीएसपी व नारनौल की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार सांय नांगल हरनाथ में छापेमारी कर 1050 क्विंटल सरसों का अवैध स्टाॅक काबू किया है। जिस पर मार्केट कमेटी कनीना द्वारा 62475 रूपये मार्केट फीस तथा 31238 रूपये के जुर्माने सहित 93713 रूपये वसूल किए हैं। अन्य गावों में भी सरसों व गेहूं का अवैध स्टाॅक होने की सूचना मिल रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री उडन दस्ता के डीएसपी वीर सिंह रेवाड़ी के दिशा निर्देश पर गुप्तचर विभाग नारनौल की सूचना पर निरीक्षक राजेश कुमार, ड्युटी मैजीस्ट्रेट प्रेम सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ विक्रांत यादव ने गांव नांगल हरनाथ में एसएस ट्रेडर्स के गोदाम पर छापेमारी की गई। जहां फर्म संचालक नरेन्द्र गोदाम पर हाजिर मिला। गोदाम का निरीक्षण किया तो 1050 किवंटल सरसों रखी मिली।  मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने 1050 किवंटल सरसो पर मार्केट फीस व जुर्माना सहित 93713 रूपये वसल किए। उन्होंने जीएसटी भी अदा करने को कहा है। बता दें कि मार्केट कमेटी कर्मचारियों की लचर व्यवस्था के कारण कनीना व आसपास के गावों में बने गोदामों में सरसों व गेहूं के अवैघ स्टाॅक होने की संभावना है। टीम ने इससे पूर्व सेहलंग में छापेमारी कर 2826 क्विंटल सरसों काबू की थी। जिस पर मार्केट कमेटी कनीना की ओर से गोदाम मालिक कृष्ण कुमार से 16814700 रूपये कीमत की सरसों पर 168147 रूपये की मार्केट फीस तथा 84074 रूपये का जुर्माना तथा 1681470 रूपये का जीएसटी टेक्स सहित कुल 1933691 रूपये की वसूली की थी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *