मार्केट कमेटी कनीना के सचिव व मंडी सुपरवाईजर पर लगे अवैध वसूली के गंभीर आरोप

Oplus_131104
-आढती द्वारा अवैध वसूली का पैसा न देने पर फसल खरीद कार्य से किया जा रहा वंचित
-पीडित आढती ने सीएम सहित उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजी शिकायत
-4 रूपये प्रति बैग के हिसाब से अवैध वसूली के लगाए हैं आरोप
फसल खरीद के नाम पर व्यापारियों ने गेटपास जारी करने के नाम पर मार्केट
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में फसल खरीद कार्य को लेकर व्यापारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव तथा मंडी सुपरवाइजर पर 4 रूपये प्रति बैग के हिसाब से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप जडे हैं। जिसे न देने पर उन्होंने मार्केट कमेटी कर्मचारियों द्वारा फिलहाल चल रही सरसों व गेहूं की खरीद कार्य में हिस्सा लेने से वंचित करने की बात भी कही है। इस बारे में उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक पंचकूला, जेडए गुरूग्राम, जिला उपायुक्त नारनौल, एसडीएम कनीना सहित सीएम विडों पर दर्ज कराई गई शिकायत में उन्होंने कहा कि कनीना मंडी में उनकी ओर से बाबा उमन सिंह व डिम्पल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से खरीफ व रबि फसल की खरीद की जाती है। बीते अक्टूबर माह में खरीफ फसल खरीद के दौरान मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह तथा मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार की ओर से 4 रूपये प्रति बैग के हिसाब से 60 हजार रूपये अवैध वसूली,रिश्वत मांगी थी जिसे न देने पर अब उन्हें खरीद कार्य से वंचित कर दिया है। उनके लाईसेंस को भी रद्द करने की धमकी दी जा रही है। मार्केट कमेटी की ओर से फसल खरीद के टोकन बंद कर दिए। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 में बाजरे की खरीद के समय इन कर्मचारियों ने नाजायज रूप से दबाव बनाकर 60 हजार रूपये रिश्वत तथा गेट पास जारी करने के अलग से पैसे मागें थे। जिसे न देने पर लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी जा रही है। पीडित आढती ने कहा कि आढत लाईसेंस रिन्यु करवाने में 30 अप्रैल तक का समय होता है। इस ग्रेस पीरियड के दौरान तक वह किसानों से फसल खरीद कार्य कर सकता है। 30 अप्रैल के बाद मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढती को लाईसेंस रिन्यु करवाने के लिए नोटिस जारी किए जाते हैं। उसके बाद लाईसेंस रिन्यु करवाने पर 600 रूपये लेट फीस अदा करनी पडती है। ग्रेस पीरियड में मार्केट कमेटी प्रशासन खरीद कार्य में हिस्सा लेने से किसी भी आढती को वंचित नहीं कर सकता। लेकिन मार्केट कमेटी सचिव व मंडी सुपरवाईजर जानबूझकर रंजिसवश ऐसा कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में उन्होंने भ्रष्ट सचिव विजय सिंह व मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार के विरूध कठौर कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्सन सचिव
इस बारे में मार्केट कनीना के सचिव विजय सिंह ने बताया कि मार्केट कर्मचारी फसल खरीद के समय मंडी गेट पर की गेटपास जारी करते हैं। जो किसान आकर उन्हें जिस फर्म का नाम लेकर गेटपास जारी करने की कहते हैं उसी का जारी कर दिया जाता है। धर्मबीर सिंह के नाम से दो फर्म संचालित हैं जिनका लाईलेंस 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है। इसके द्वारा दरखास्त आदि दस्तावेज दिए जाएगें उसके बाद लाईसेंस को रिन्यु कर दिया जाएगा। उनकी ओर से फसल खरीद से वंचित नहीं किया गया है।
वर्सन मंडी सुपरवाईजर
इस बारे में मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने बताया कि धर्मबीर सिंह की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। उनसे यह एच रजिस्टर भी सत्यापित करवा कर ले गया था। दो दिन पूर्व उसने गेटपास जारी करवाने की दलील दी थी जहां भीडभाड थी। व्यवस्था के मुताबिक उनकी बारी आने पर गेटपास जारी करने को कहा था। जिस पर वह तैश में आ गया ओर वहां से चला गया।
इस बारे में मार्केंटिग बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अब उनके संज्ञान में यह घटनाक्रम आया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कारवाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरूध कार्रवाई की जाएगी।