दो बेसहारा बुजुर्ग भाईयों का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बुजुर्गो को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने दो बेसहारा बुजुर्ग भाईयों को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। समिति के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता व राजेन्द्र प्रसाद गौतम ने फोन पर सूचना दी कि दो बुजुर्ग बीके अस्पताल के पास लावारिस हालत में बैठे है किशन लाल बजाज बिना समय गंवाए अपनी पुत्री कोमल बजाज और टीम के अन्य सदस्यों को साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो बुजुर्ग भाई है और उनके आगे पीछे कोई नहीं है। दोनों बुजुर्गो ने अपना नाम नवीन शर्मा उम्र 69 वर्ष,मोहन शर्मा उम्र 58 पुत्र एसपी शर्मा बताया। किशन लाल बजाज ने बुजुर्गो को आश्वासन दिया कि जब तक चाहे वह आश्रम में रह सकते है और उनके खाने और पहनने की भी व्यवस्था की जाएगी। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि बुजुर्गो के बारे में लिखित सूचना 3 नंबर पुलिस में दे दी जाएगी