ज्यादा से ज्यादा सौलर एनर्जी का उपयोग करने वाले गांव को किया जाएगा मॉडल सौलर घोषित: एडीसी प्रदीप सिंह मलिक

-मॉडल सौलर गांव घोषित होने वाले गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की राशि
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना स्कीम के क्रियान्वयन हेतु डीएलसी कमेटी गठन किया गया है। जिसमें उपायुक्त अध्यक्ष, अतिरिक्त उपायुक्त सदस्य, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम सदस्य सचिव, सीईओ, जिला परिषद, अग्रणी जिला प्रबंधक, परियोजना अधिकारी, डीएनआरई, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, रफीक हतोड़ी, नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र पाल संगेल, अहमद, गुजर नंगला को भी सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा-निदेशानुसार सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 डाटा के तहत जिले के अंदर जिन गांव की जनसंख्या 5000 व उससे अधिक है उनको मॉडल सौलर गांव हेतु बतौर सदस्य के रूप में चुना गया है। मॉडल सौलर गांव के चयन हेतु इन गांवों में 6 माह के लिए प्रतिस्पर्धा की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौरान जिस गांव ज्यादा से ज्यादा सौलर एनर्जी का उपयोग होगा उस गांव को मॉडल सौलर गांव घोषित करके 1 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। जिले में 37 गांव इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होगें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिन गांवों को शामिल किया गया है उनमें खंड फिरोजपुर-झिरका से साकरस,दोहा,अंगोन, बीवां, तहसील इंडऱी से इंडऱी, सुढाका, तहसील नगीना से रिठट, उमरा, भादस खंड नूंह से फिरोजपुर-नमक, घासेड़ा, टांई, सालाहेड़ी, अड़बर, मालब, मेवली, देहाना, उजीना, अलालपुर, देवला नंगली, तहसील पिनगवां झिमरावट, खोरी शाहाचौखा, तेड़,शिकरावा, खंड पुन्हाना से लुहिंगकलां, जमालगढ़,गुलालता, सिरोली, बिसरू, सिंगार, नई, बिछोर, खंड तावडू़ से मोहम्मदपुर अहीर,धुलावट, सहसोला सहित अन्य गांव को सौलर एनर्र्जी के लिए चुना गया है।