नूंह जिले में 14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा ड्राइविंग स्कूल: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– उपायुक्त ने ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश सरकार की ओर से जिला नूंह को एक और नई सौगात दी गई है, जिसके तहत यहां के युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण आसानी से मिलेगा। यह ड्राइविंग स्कूल जिला के गांव छपेड़ा में खोलने की तैयारी की जा रही है। इस स्कूल के निर्माण के लिए डिजाइन फाइनल किया जा रहा है। सरकार से डिजाइन अप्रूव होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस के निर्माण पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में जिला में बनने वाले ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस ड्राइविंग स्कूल के निर्माण पर करीब 14 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसके लिए सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। अभी ड्राइविंग स्कूल के डिजाइन फाइनल करने संबंधी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। सभी प्रकार की अप्रूवल होने पर स्कूल के निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग स्कूल खुलने से जिला नूंह के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। इसके बाद यहां पर चालकों को प्रशिक्षित कर उनके लाइसेंस बनाए जाएंगे। यह लाइसेंस बनने के बाद यहां के युवा देश के किसी भी कोने में ड्राइविंग कर सकेंगे। ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के लिए राष्टï्रीय स्तर पर एक सिंगल कॉमन डिजाइन बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जैसे ही डिजाइन अप्रूव हो जाएगा, इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।