मध्यरात्री तक चली सेहलंग में गोदाम पर की गई छापेमार कार्रवाई

0

-अधिकारियों ने रात्री के समय ही मार्केट फीस, जुर्माना व जीएसटी सहित 1933691 रूपये की वसूली की
-उठान कार्य के चलते आज बृहस्पतिवार को मंडी में नहीं होगी सरसों की खरीद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी व नारनौल की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सांय सेहलंग में एक निजी गोदाम पर की गई छापेमारी में 2826 क्विंटल सरसों कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई की गई। विभाग की ये कार्रवाई मध्य रात्री तक चलती रही। जिसके चलते बडे स्तर पर सरसों व गेहूं का व्यापार करने करने वाले लोगों में हडकंप मच गया। मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह ने बताया कि 16814700 रूपये कीमत की सरसों पर 168147 रूपये की मार्केट फीस तथा 84074 रूपये का जुर्माना तथा 1681470 रूपये का जीएसटी टेक्स सहित कुल 1933691 रूपये की वसूली की।
गोदाम के मालिक कृष्ण कुमार ने रात्री के समय की उपरोक्त राशी को अदा कर दिया।  जिससे पुलिस कार्रवाई की नोबत नहीं आई। क्षेत्र में र्हु इस बडी कार्रवाई से अवैध रूप से सरसों व गेहूं का स्टाॅक करने वाले व्यक्तियों में चिंता के भाव बढ गए। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के विभिन्न गावों तथा कनीना में करीब दर्जनों गोदाम बने हुए हैं। जहां सरसों व गेहूं के अवैध स्टाॅक मिलने की संभावना है। इस घटना के बाद मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी व मार्केट कमेटी के कर्मचारी मंडी का रूख करने लगे हैं।
बागोत रोड पर बने कृष्ण कुमार के इस गोदाम में खुली तथा कट्टों में सरसों भरी हुई थी। जिसका न कोई रिकॉर्ड मिला ओर न ही कोई बिल पर्चा उपलब्ध कराया गया। खुली पडी सरसों को बैग में भरकर वजन कराया गया जिसमें आधी रात बीत गई। छापेमार टीम ने बताया कि अवैध रूप से स्टाॅक की गई सरसों राजस्थान से लायी गयी थी। जिसे किसानों के टोकन पर एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल की दर से कनीना अनाज मंडी में बेचने की तैयारी थी।
इस टीम में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता निरीक्षक राजेश, अश्वनी कुमार एसडीओ कम ड्यूटी मैजिस्टेट ,जीएसटी टीम के इंचार्ज विक्रांत कुमार व मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस छापेमार कार्रवाई के बाद मंडी की खरीद व्यवस्था तथा बाहर से आने वाली सरसों की निगरानी रखने सम्बंधी पहलुओं की कलई खुलकर सामने आ गई है।
सोमवार को जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती ने मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को  पारदर्शिता के साथ कार्य करने एवं उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने खरीद कार्य,धर्मकांटे एवं उठान के सम्बंध में आरोपों की जांच करते हुए खरीद एजेंसी, मार्केट कमेटी, व्यापारियों तथा उठान ठेकेदार के बयान रिकार्ड कि थे।
सरसों की बाहर से आवक रोकने तथा डुप्लीकेट सरसों मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस केस दर्ज करने के आदेश जारी किए हुए है। बीते पखवाडे मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने राजस्थान से आए 500 क्विंटल सरसों के दो ट्रकों को अलग-अलग तिथियों को काबू किया था जो कनीना मंडी की यादव ट्रेडिंग कम्पनी व श्याम ट्रेडिंग कम्पनी के बताए गए थे। जिनका मार्केट कमेटी ने 14875 रूपये की मार्केट फीस तथा 3720 रूपये जुर्माना लगाकर प्रत्येक से वसूला था। लेकिन उस समय इनसे जीएसटी नहीं वसूली गई थी।
मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि मंडी में आ रही सरसों व गेहूं खरीद के लिए व्यवस्था बनाई गई है। सेहलंग गोदाम में अवैा रूप से स्टाॅक की गई 2826 क्विंटल सरसों पर 1933691 रूपये मार्केट फीस, जुर्माना तथा जीएसटी टैक्स वसूला गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली सरसों तथा अन्य स्थानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सरसों की अधिक आवक होने के कारण आज बृहस्पतिवार, 17 अप्रैल को उठान कार्य के चलते सरसों की खरीद नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *