विधानसभा क्षेत्रों में आमजन की जानकारी के लिए चल रहा है ई.वी.एम. जागरुकता कार्यक्रम
- जिला सचिवालय के भूतल पर भी आमजन को दी जा रही है जानकारी
cityt24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम जन मानस की जानकारी हेतु जिला पलवल की तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र क्रमश: 82-हथीन, 83-होडल (अ.जा.) तथा 84-पलवल में ई.वी.एम./वी.वी.पैट. की जागरुकता के लिए ई.वी.एम./वी.वी.पैट. प्रदर्शन वैन चलाई गई है। इसके साथ-साथ जिला सचिवालय पलव के भूतल पर भी ई.वी.एम./वी.वी.पैट. प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें आमजन को ई.वी.एम./वी.वी.पैट. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी वोट को तत्काल वी.वी.पैट. में चैक कर सकता है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगराधीश द्विजा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी आश्रय सिंघल ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आमजन को दी जा रही जानकारी का निरीक्षण किया