गावड़ में सरकारी स्कूली बच्चों को बाटी गई स्कूल ड्रेस

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | निकटवर्ती गांव गावड़ के प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक कन्या स्कूल व हाई स्कूल के बच्चों को गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से फूली देवी ने स्कूल ड्रेस वितरण करवाई ।यह स्कूल ड्रेस प्रतिनिधि राजेंद्र सांगवान के हाथों वितरित करवाई गई। जानकारी के अनुसार गावड़ कंट्रक्शन कंपनी की ओर से गावड़ के प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक कन्या स्कूल व हाई स्कूल की सभी बच्चे बच्चियों को गर्मी की स्कूल ड्रेस वितरित की गई। स्कूल ड्रेस वितरण करते हुए प्रतिनिधि राजेंद्र सांगवान ने बताया कि समाजसेविका फूली देवी की ओर से हर साल सर्दी व गर्मी के मौसम में स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस व जुते वितरण किए जाते हैं जो की एक सराहनीय कार्य है। इस दौरान स्कूल की मुख्य अध्यापिका शारदा के अलावा सभी स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।