पंजाब अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व

0

बैसाखी पर्व लोगों को एकजुट करके एकता का संदेश देता है
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पंजाब अग्रवाल समाज ने सेक्टर-85 के ग्रीन लीव्स फार्म में बैसाखी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में प्रधान रान्ति देव गुप्ता,महासचिव बनवारी लाल गर्ग,वित्त सचिव राजेन्द्र गर्ग व संरक्षक पवन गर्ग,उपाध्यक्ष अवतार सिंह मित्तल,अमर बंसल छाडिय़ा, सचिव अनिल गर्ग,उप वित्त सचिव राकेश सिंगला,सलाहकार बोर्ड से सतीश गर्ग,जनक राज,जगतार मित्तल,विनेश अग्रवाल,राकेश बंसल व सदस्य वीरेन्द्र बंसल, गौतम चौधरी, रजनीश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अग्रवाल बन्धुओं ने बैसाखी की गीतों पर डांस किया।

इस मौके पर प्रधान रान्ति देव गुप्ता ने कहा कि बैसाखी पंजाब के मुख्य त्यौहारों में से एक है। बैसाखी पर्व लोगों को एकजुट करके एकता का संदेश देता है। बैसाखी का पर्व पर किसान अपनी फसलों की कटाई का जश्न मनाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *