जिलाभर में मंडियों और खरीद केंद्रों पर 22931.30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद

0

-जिला की मंडियों में सरसों की खरीद जारी: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा  
– किसान अपनी फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाये 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला नूंह की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 22 हजार 931.30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें सरकारी एजेंसी द्वारा 12 हजार 818.90 मीट्रिक टन तथा प्राइवेट मिलर्स द्वारा 10 हजार 112.40 एमटी सरसों की खरीद शामिल है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई सरसों का उठान नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए।        

  उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद प्रक्रिया में नूंह अनाज मंडी में 1971 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई जिसमें से प्राइवेट मिलर्स द्वारा 1764 एमटी व सरकारी एजेंसी द्वारा 207 एमटी सरसों की खरीद शामिल है। तावड़ू में 5824.80 मीट्रिक टन खरीद की गई जिसमें सरकारी एजेंसी द्वारा 2303.60 एमटी व प्राइवेट मिलर्स द्वारा 3521.20 एमटी खरीद की शामिल है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना में 7175 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई जिसमें सरकारी एजेंसी द्वारा 3360 एमटी व प्राइवेट मिलर्स द्वारा 3815 एमटी सरसों की खरीदी गई। फिरोजपुर-झिरका में 7960.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है जिसमें 6948.30 एमटी सरकारी एजेंसी द्वारा व 1012.20 एमटी प्राइवेट मिलर्स द्वारा खरीद शामिल है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।   

  उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी सरसों की फसल को सूखाकर व तयमानकों अनुसार खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में लेकर आए ताकि उनकी फसल की जल्द खरीद हो सके। इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग व एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए समूचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से खरीद गई फसल का उठान कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *