भोजावास में दो युवकों ने घर में दबिश देकर नकदी व सामान पर किया हाथ साफ

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में चोरों ने एक घर में दबशि देकर कीमती सामान व हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। इस बारे में गृह स्वामी अजय कुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सप्ताहभर पूर्व अपने मकान को बंद कर दिल्ली चला गया था। दो दिन पूर्व आकर देखा तो रसोईघर का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से गैस सिलेंडर व उनके पूजा घर में रखे गए 5-7 हजार रूपये की नकदी गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर तहकीकात की तो विकास उर्फ गुल्लु व सन्नी वासी भोजावास द्वारा घटना को अंजाम देना सामने आया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद केस दर्ज कर लिया। अनुसंधान अधिकारी रेखा ने बताया कि चोरी के आरोपियों को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।