नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन ने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत कर लिया आशीर्वाद  

0

Oplus_131072

-हिसार से अयोध्या के लिए पहली उडान भरने के साथ-साथ हरियाणा के विकास को लगे पंख
-प्रधानमंत्री के सानिध्य में देश बनेगा विकसित भारत: डाॅ रिंपी कुमारी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हिसार में आयोजित जनसभा में कनीना का प्रतिनिधित्व नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी द्वारा करने पर नगरवासियों ने खुशी जताई है। प्रधानमंत्री द्वारा हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भव्य उद्घाटन के समय डाॅ रिंपी कुमारी ने प्रधानमंत्री का स्वागत उपरांत उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कनीना के नपा के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा के अलावा मा कृष्ण सिंह, जेपी यादव,रतन सिंह, सत्यनारायण ने बताया कि रिंपी कुमारी के लिए ये गौरवमयी क्षण था। जिन्होंने इस सभा में अग्रणी पंक्ति में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का स्वागत कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने उनके सानिध्य को अत्यंत प्रेरणादायक ओर दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने से न केवल हिसार व आसपास जिले के लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि समूचे हरियाणा को विकास के रूप में उडान के पंख लगेगें। हवाई अड्डे का उद्घाटन आर्थिक दृष्टि से मजबूत तथा नींव का पत्थर साबित होगा। डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि यहां से हवाई जहाज की पहली उडान अयोध्या के लिए भरी गई है जहां श्रधालु श्रीराम मंदिर का दर्शन करने के बाद अपने आप को सौभाग्यशाली समझेगें। उन्होंने कहा कि जब कोई नया कार्य शुरू किया जाता है तो भगवान का नाम लेकर, पूजा अर्चना एवं मंदिर जाकर किया जाता है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी वहीं अब हिसार से पहली सीधी उडान अयोध्या के लिए कर शुभकार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनोंदिन नई उंचाइयां छू रहा है। उनके मार्गदर्शन में देश में अनेक हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं वहीं रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में बडा बदलाव किया है। दिल्ली से जम्मू कटरा सहित विभिन्न स्थानों के लिए वंदेभारत रेल संचालित की गई हैं। जिससे देश की जनता का सफर आसान हुआ है। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सडक नेटवर्क को बढाया गया है। नारनौल से चंडीगढ के लिए एनएच 152डी इसका सराहनीय उदाहरण है। इस मार्ग के बनने के बाद चंडीगढ का सफर आसान तथा कम समय वाला साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। जिससे लगता है भविष्य में भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्वशक्ति बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *