कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने रबी फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर पानीपत अनाज मंडी का किया दौरा

-खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से जाना फसल खरीद का स्टेट्स, लिफ्टिंग तेज करने व किसानों को समय से भुगतान के मंत्री ने दिए निर्देश
समाचार गेट/संजय शर्मा
पानीपत। प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को रबी फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के तहत पानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान व अन्य अधिकारी की उपस्थित रहे।
उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गेहूं व सरसों की खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया व मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया।
मंत्री राजेश नागर ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं। डीएफसी राजेश आर्य, डीएमईओ महावीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।