ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर पुलिस करेगी कार्यवाही
- ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों संभल जाए वरना खैर नहीं-पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | दिनाक 18 सितम्बर 2023 को डॉ अंशु सिंगला ने पुलिस अधीक्षक पलवल का कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक ने जिले में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा छोड हवाबाजी एवं गाड़ियों के सीसों पर लगाने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए गए थे जिसको लेकर जिला पलवल पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 महीने के अंदर ही 10045 वाहनों के चालान करते हुए 1154 वाहन इंपाउंड किए इनमे 139 पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल और 74 ब्लैक फिल्म गाड़ी भी शामिल हैं और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर 2 करोड़ 60 लाख 32 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बुलेट मोटर मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रीओ को भी आगाह करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार के साइलेंसर में मॉडिफिकेशन ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला ने जिला पलवल की आम जनता से अपील करते हुए कहा की यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करे या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 8930202034 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। इनकी सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जाएगी।