सेवा भारती पश्चिम महानगर ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेवा भारती पश्चिम महानगर(फरीदाबाद विभाग)द्वारा जीवा पब्लिक स्कूल सेक्टर-21बी में अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जयदीप गुप्ता (एडीशनल मेंबर,रेलवे बोर्ड) उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप डिमरी (प्रोफेसर जे.सी.बोस विश्वविद्यालय) थे जबकि अध्यक्षता जय किशन जी (माननीय सह विभाग संघचालक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथिगणों में मुकेश आहूजा,रोहित भल्ला,सुश्री माधवी हंस,जी.एस त्यागी,अजय सिंह,नीरज त्यागी, श्रीमति प्रियंका गर्ग,सतीश कालरा,राजकुमार अग्रवाल भारत विकास परिषद,चरणजीत सिंह प्रधान कंत दर्शन दरबार,जीएल शर्मा, गुरमुख सिंह,श्रीमति शिप्रा शर्मा,ऋषिपाल चौहान निदेशक जीवा पब्लिक स्कूल,प्रवीण गर्ग,महेश अग्रवाल,पंकज निर्मल,कुलदीप पुनिया प्रांत संगठक स्वदेशी एवं स्वावलंबी भारत और कमल किशोर सर्राफ जी (प्ररंत उपाध्यक्ष सेवा भारती हरियाणा प्रदेश) मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके पश्चात बालक बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों ने अपने संबोधन में बताया कि सेवा भारती हरियाणा प्रदेश जन सहयोग से समाज के वंचित, शोषित, अभावग्रस्त व्यक्तियों को जागृत कर कर्मठ, समरस, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाने के लिये कार्य कर रही है। इस श्रृंखला में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश ऐसे समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सहयोग कर रहे हैं। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश के अंतर्गत संचालित ऐसे ही सभी केन्द्रों के शिक्षार्थियों का वार्षिकोत्सव आयोजित कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *