रिसोर्ट क्लब आरडब्ल्यूए ने किया राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को सम्मानित
- नौ साल के ताइक्वांडो खिलाड़ी दीशान का आरडब्ल्यूए ने किया सम्मान
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | सेक्टर 75 स्थित रिसोर्ट क्लब आरडब्ल्यूए ने नौ साल के दीशान पुरी को सम्मानित किया है। दीशान ने हाल ही में तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो कंपटीशन में ब्रोंज मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इससे पहले अक्टूबर महीने में उन्होंने जेसी बोस यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता था। आरडब्ल्यूए सदस्यों ने दीशान को सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार तरक्की करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया। आरडब्ल्यूए प्रेसीडेंट महेश नागर ने कहा कि दीशान ने सोसाइटी का सम्मान बढ़ाया है और अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़ाया है। इसके लिए वह बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि वह दीशान को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने अन्य आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ मिलकर दीशान के कोच शिवम वर्मा को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिवम वर्मा अपने खिलाडिय़ों पर कड़ी मेहनत करते हैं और खिलाडिय़ों से भी खूब पसीना बहाते हैं, जिससे वह राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत पाते हैं। दीशान के पिता आतिश पुरी ने बताया कि वह अभी नौ साल का है लेकिन कड़ी मेहनत के मामले में वह सबको पीछे छोड़ता है। आतिश ने उनके बच्चे को सम्मानित करने के लिए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए वाइस प्रेसीडेंट विजय रावत, सेके्रटरी स्वेतांक भारती, जाइंट सेक्रेटरी वीना कौर, टे्रेजरर नरेश जिंदल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।