मोबाइल दुकान से फोन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- लूट मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है
- तीनों आरोपियों से दो देशी कट्टा एक कारतूस लुटे हुए दो मोबाइल फोन वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | अपराध शाखा पुलिस प्रभारी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पंचवटी कालोनी के रहने वाले राहुल भारद्धाज ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी की वह सरकारी अस्पताल के समीप मोबाईल की दुकान चलाता है और 16 दिसंबर की शाम को वह अपनी दुकान पर मौजूद था। उसी दौरान उसकी दुकान पर दो युवक आए। दोनों युवक उसकी दुकान पर फोन देखने लगे। दोनों ने दो आईफोन एवं एक सैमसंग तीन महंगे फोन निकलवाए। युवक तीनों फोन खरीदने की बात करने लगे। उसी दौरान एक नकाबपोश युवक आया। उक्त युवक ने आते ही उस पर बंदूक तान दी। इसके बाद तीनों युवक उक्त तीन फोन लूटकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने मामले में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया जिसमे पुलिस टीम ने एक आरोपी को थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल मोड से एक कारतूस से लोडेड देशी कट्टा और दूसरे आरोपी को देशी कट्टा अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत दो अलग मामले भी दर्ज किए गए । आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा रिमांड के दौरान आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसी को लेकर उनकी टीम ने 19 दिसंबर 2023 को फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल एवं मफलर बरामद किया गया । आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।