हृदय एवं नेत्र रोग जांच शिविर में 75 मरीजों ने उठाया लाभ

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में रविवार को आयोजित 85वें स्वास्थ्य एवं नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 75 जरूरतमंद मरीजों ने स्वास्थ लाभ उठाया। शिवकुमार अग्रवाल व योगेश कुमार ने बताया कि सेवा भारती की और से सुबह साढे 10 बजे से दोपहर साढे 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में डॉ.विकाश शर्मा, संदीप,सुमित, रामपाल, नीरज, रिकेश तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ मोनिका सोनी, हितेष शर्मा व गोपाल ने मरीजों की जांच कर दवा व चश्में वितरित किए। उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2017 से शुरू हुए इस स्वास्थ्य जांच शिविर को आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस दौरान करीब साढे सात हजार से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। इस मौके पर सुरेश शर्मा, श्याम सुंदर, अमित सिंगल, सोमदत, दिनेश कुमार,डाॅ वेदप्रकाश शर्मा उपस्थित थे।