श्री अग्रसेन समाज द्वारा कुलदीप अग्रवाल को पायलट बनने पर प्रतीक चिन्ह व बुक्के देकर किया सम्मानित

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | अग्रसेन समाज रजि. द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के बेटे कुलदीप अग्रवाल को पायलट बनने पर उनके निवास स्थान नीलकण्ठ सैक्टर- 9 पर जाकर शुभकामनाएं दी और “श्री अग्रसेन समाज रजि० फरीदाबाद के सभी सदस्यों एवं सभी पद अधिकारियों के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का प्रतीक चिह्न व बुक्का देकर बधाई दी। एवं कुलदीप अग्रवाल भविष्य में और तरक्की करें इसकेे लिए उन्हें शुभकामना दी। इस मौके पर श्री अग्रसेन समाज रजि० फरीदाबाद के उपाध्यक्ष डॉ संजय गर्ग (तिगांव वाले) , सचिव भगवत अग्रवाल जी, मिडिया प्रभारी अधिवक्ता दिनेश गोयल, एवं अधिवक्ता नरेश मित्तल मौजूद रहे।