पेटस के उचित पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं: पवन यादव

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। वार्ड 40 से पार्षद पवन यादव ने बताया कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमारे वार्ड में बेसहारा पशुओं, बंदरों एवं स्ट्रीट डॉग्स के उचित पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जोकि इस प्रकार है।
स्ट्रीट डॉग्स: इनकी बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक टीकाकरण (एंटी-रेबीज इंजेक्शन) किया जा रहा है।
गौ माता एवं सांड: सड़कों पर आवारा घूमने वाली गौ माता एवं सांड, जो कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से गौशालाओं में भेजा जा रहा है।
बंदरों का आतंक: वार्ड में बंदरों की बढ़ती संख्या एवं उनके कारण होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें पकड़ने के लिए विशेष जाल लगाए जा रहे हैं। पकड़े गए बंदरों को सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
पार्षद पवन यादव ने कहा कि सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो सके और हमारा वार्ड अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बन सके।