बल्लबगढ़-झाडसैंतली सरकारी प्ले स्कूल में रेडीनस मेला  आयोजित

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद |  हरियाणा प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाएं व बच्चों के कल्याण के लिए बहुउद्देशीय योजनाओं का लाभ देने के लिए समय समय पर शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। इस उपलक्ष में विभाग द्वारा बल्लबगढ़ क्षेत्र के गांव झारसैंतली प्ले स्कूल में स्कूल रीडीनस मेले का आयोजन की तैयारी में प्ले स्कूल अध्यापिका पूनम, व सहायक अध्यापिका सुदेश ने किरदार निभाया।

मेले का शुभारंभ मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय झारसैंतली की मुख्य अध्यापिका मीनाक्षी जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। मीनाक्षी जैन ने विभाग की योजनाओं की सराहना करते हुए रीडीनस मेले में आए सभी अभिभावकों को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को इन सभी योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाए।

उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन पोषण के साथ-साथ सरकारी प्ले स्कूल में बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने का व प्रोत्साहित राशि का भी प्रावधान भी रखा गया है  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सके बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग से झाड़सेंतली प्ले स्कूल रेडीनस मेले को सफल बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि सुनीता रावत सुपरवाइजर ने भी अपने विचारों में प्ले स्कूल की सुविधाओं का सभी अभिभावकों को जागरूक किया।

आयोजन में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों का पालन पोषण कैसे किया जाए यह सभी जानकारी दी प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सरकारी प्ले स्कूल में विभिन्न प्रकार की सुविधा अवगत कराई जाती हैं इन सुविधाओं का अपने-अपने बच्चों को लाभदिलाना चाहिए। स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम में आए हुए विशिष्ट अतिथि सुनीता रावत के साथ सुनीता व प्रीति ने भी आयोजन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *