राजस्थान से अवैध रूप से कनीना मंडी लाई गई एक ट्रक सरसों काबू

– मार्केट कमेटी ने जुर्माना राशि सहित 18 हजार की मार्केट फीस वसूली
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मार्केट फीस चोरी कर राजस्थान के तारानगर से कनीना मंडी लायी जा रही 250 क्विंटल सरसों को मार्केट कमेटी के अधिकारियों व सीआईडी कर्मियों द्वारा काबू की गई | मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने सरसों से लगे ट्रक को कब्जे में लेकर जुर्माना सहित करीब 18000 रुपए की मार्केट फीस वसूल की है | बीती 1 अप्रैल को भी सरसों से लदे एक ट्रक को काबू कर मार्केट फीस वसूल की थी | मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी मार्केट कमेटी में सीआईडी के कर्मचारियों ने राजस्थान से कनीना मंडी लाई जा रही एक ट्रक सरसों काबू की है। जिसे अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर 14875 रूपये की मार्केट फीस तथा 3720 रूपये का जुर्माना ठोका है।