सचिव मोरथ से विधायक आफताब अहमद की बैठक, सड़क संबंधी चार महत्वपूर्ण मांगे रखी

0

-नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने भारत सरकार के सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर आईएएस से बैठक कर नूंह जिले की चार महत्वपूर्ण मांगों को पत्र के माध्यम से सौंपकर पूरा करने के लिए कहा है।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विधायक आफताब अहमद ने नूंह में नूंह उत्तर दक्षिण बाईपास बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि 248ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात के कारण नूंह शहर में आए दिन भारी जाम की स्थिती बन रही है। इसके निजात के लिए शहर में बाईपास बनना समय की मांग है जो पलवल नूंह रोड व होडल नूंह पटौदा मार्ग से होते हुए गुजरेगा। उन्होंने विधानसभा में भी शहर में लगातार लगने वाले जाम का मामला उठाया था। बता दें की पलवल नूंह, होडल नूंह पटौदा, फिरोजपुर झिरका नूंह गुड़गांव मार्गों पर अत्याधिक यातायात के कारण नूंह शहर में जाम की स्थिती बन रही है।

दूसरी मांग में विधायक आफताब अहमद ने उजीना व मरोडा में वडोदरा – दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर कट देने के लिए कहा है ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक लाभ प्राप्त हो सके। बता दें कि उजीना में सिर्फ एक कट है जबकि मरोड़ा में कोई कट नहीं है। स्थानीय लोग कई बार इस बाबत धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं।

विधायक आफताब अहमद ने इसके अलावा भादस, मालब गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर बाईपास बनाने की मांग रखी है जिसके लिए विधायक ने पत्र सौंपकर सचिव वी उमाशंकर आईएएस से अपील की। उन्होंने नूंह फिरोजपुर झिरका राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के साथ साथ बाईपास की मांग दोहराई है। 

विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में सड़क परिवहन व एक्सप्रेस वे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए नूंह से फिरोजपुर झिरका राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन करने का मुद्दा उठाया था और केंद्रिय मंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुए पत्र लिखकर मांग को पूरा करने का भरोसा दिया।

एक बार फिर विधायक आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्रालय के सचिव से मिलकर नूंह की मांगो को उठाया है और उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी मिला है। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिन प्रतिदिन सड़क पर गाडियों और मुसाफिरों की संख्या बढती जा रही है और जाम जैसी स्थिती सामान्य रूप से बनती हैं जिससे आपातकालीन सेवाओं और मरीजों को भी प्रभावित होना पढता है। इसलिए मंत्रालय के सचिव संग बैठक कर इन चार प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *