शहर भर में निकाली सांई पालकी यात्रा

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। सांई राम आसरा ट्रस्ट की ओर से रविवार को रामनवमी पर्व के दौरान शहर भर में बैंड बाजों के साथ सांई पालकी यात्रा निकाली गई।
ट्रस्ट की अध्यक्ष एडवोकेट राखी चौहान ने बताया कि सांई पालकी यात्रा रविवार सुबह 10 बजे भाटिया कॉलोनी से शुरू हुई। यात्रा को नगर निगम पार्षद रश्मि दीपक यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंड बाजे के साथ यह यात्रा अग्रसेन चौक, गुप्ता होटल चौक, आंबेडकर चौक व मेन बाजार से होते हुए वापिस भाटिया कॉलोनी पहुंची। जहां पर सांई संध्या का आयोजन हुआ। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ, रूबी रॉय, राजकुमारी, वंदना, सिमरन, महेश शर्मा, संजय चौहान, रणपाल, लोकेश चौहान, विशाल व गिरीश कुमार आदि शामिल रहे।