सोमवार को नूंह शहर के तावडू रोड स्थित सिटी होटल में लीमा कंपनी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | इस कार्यक्रम में नूंह जिला के विभिन्न मोबाइल शोरूम संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नूंह शहर की नायब वाली गली स्थित इरशाद मोबाइल शोरूम के संचालक इरशाद बीरसीका को लीमा कंपनी की और से 3 महीने में बेहतर प्रदर्शन करने पर 8 लाख की कीमत की एक ईको कार इनाम में दी गई। जोकि नूंह जिला के युवाओं के लिए एक बड़ी मिसाल है। इरशाद बीरसीका लंबे समय से नूंह की नायब वाली गली में एक मोबाइल शोरूम चलाते हैं। जिसमें वह विभिन्न कंपनियों द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले ऑफर के साथ कार्य करते हैं, एक और वह कंपनी के लिए अच्छा कार्य करते हैं दूसरा वह नूंह जिला के अलग अलग कस्बों के युवाओं को भी अपने साथ लेकर चलते हैं। उनके कार्यों की बदौलत कई बार बड़ी कंपनियों ने उनको सम्मानित किया है। सोमवार को भी उनको एक बड़ा सम्मन मिला। जिस पर उन्होंने कंपनी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इरशाद बीरसीका ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन महीने में लीमा कंपनी के 38 लाख के मोबाइल ए सीरीज पार्ट बेचे। जिस पर कंपनी कर्मचारियों ने उनको एक 8 लाख की ईको गाड़ी ईनाम के तौर पर दी। इसमें उनकी टीम नेटवर्क का बड़ा रोल रहा। सभी साथियों ने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ किया। इरशाद बीरसीका ने बताया कि उन्होंने भी इस कार्यक्रम में उनकी टीम में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न मोबाइल शोरूम संचालकों को 35 एलईडी व 20साईकिल ईनाम स्वरूप भेंट की। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की वह अपने यहां रहकर भी बेहतर कार्य कर सकते हैं बशर्ते उनकी नियत अच्छी होनी चाहिए। आज बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए। अपने गृह जिला नूंह को आगे बढ़ाने के लिए यहां के युवाओं को रोजगारपक बनने की सख्त जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *