खाद बीज विधेयक के विरोध में कनीना में बंद रही बीज विक्रेता की दुकानें

-विधेयक को वापिस लेने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीज संसोधन विधेयक को लेकर कनीना के दर्जनभर बीज-खाद विक्रेताओं ने विरोध जताते हुए दुकानें बंद रखी। खाद बीज एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप यादव के अलावा भूनेष कुमार, आलोक कुमार, वीरेन,कपिल, विपिन व चंचल ने बताया कि सरकार का यह फैसला न्योचित नहीं है। खाद-बीज विक्रेताओं ने पेस्टिसाइड खाद को धारा 19 ए से जोडने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीज का जर्मीनेशन न होने के अन्य कारण हो सकते हैं। बीज विक्रेताओं ने सोमवार को दुकानें बंद रखकर विधेयक को वापिस लेने की मांग की है। ईधर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि इस विधेयक के लागू होने के बाद किसानों को नकली एवं मिलावटी बीजों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीज असली हैं तो बीज निर्माता-विक्रेता को डरने की जरूरत नहीं है।