कार्यकर्ताओं ने बागोत में मनाई देवीलाल की पुण्यतिथि

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जेजेपी के अटेली युवा हल्का प्रधान महीपाल नम्बरदार के नेतृत्व मे बागोत में
पुर्व उपप्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल की पुन्यतिथि मनाई गई। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रधाजंली अर्पित की। महिपाल नम्बरदार ने कहा की जेजेपी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके दिखाए आदर्शो पर चलते हुए आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी के पुर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ रही है। इस अवसर पर जिला पार्षद अजीत तंवर, शिबू खेड़ी, इनसो हल्का प्रधान नवीन कुमार, युवा नेता अनुज कौशिक, जोगिंदर पहलवान,राधेश्याम गुर्जर, इंद्रजीत यादव, नीरज शर्मा,राजकुमार गुप्ता, गजराज, हरिसिंह, पवन कुमार, रीतू मित्तल उपस्थित थे।