देवेंद्र गौड़ नरियाला की कविता पाठयक्रम में शामिल

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊंचागांव बल्लभगढ़ में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत देवेंद्र गौड़ द्वारा रचित कविता ‘धम चिक-चिक धम’ को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की तीसरी कक्षा की पाठ्यपुस्तक सरगम में शामिल किया गया है।
यह कविता मेले के दृश्य पर आधारित है, जिसमें बच्चों द्वारा मेले में देखी जाने वाली मनोरंजक गतिविधियाँ—झूला, कठपुतली, नृत्य आदि—जीवंत शैली में प्रस्तुत की गई हैं ताकि बच्चे स्थानीय संस्कृति से परिचित हो सकें।
कविता की भाषा सरल, सरस और बालमन के अनुकूल है, जो विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिव्यक्ति और आनंद का संचार करेगी।
यह अवसर बहुत कम शिक्षकों को मिलता है जब उनकी रचनाएँ प्रदेश भर के विद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। देवेंद्र गौड़ फरीदाबाद के नरियाला गाँव के निवासी हैं व पिछले 24 वर्षों से शिक्षा जगत में कार्यरत हैं तथा बाल साहित्य, कविता लेखन, शैक्षणिक नवाचारों, रक्तदान, पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। उनकी रचनाएँ पूर्व में भी अनेक शैक्षिक व साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं व इसी वर्ष उनकी बालगीतों पर लिखित एक पुस्तक भी प्रकाशित होने वाली है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए देवेंद्र गौड़ ने हरियाणा शिक्षा विभाग, विशेष रूप से एससीईआरटी और टीम एल एल एफ ,पाठ्यक्रम निर्माण समिति व जिले के शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने इस सफलता में प्रेरक और सहयोगी भूमिका निभाने वाले साथियों
अलीमुद्दीन खान,सुनील दत्त, डॉ अविनाशा, डॉ मनोज भारत, चेतना जठोल,राजेश डागर, दलवंती सेहरावत, शक्ति शर्मा, मुकेश कुमार, नरेश जांगड़ा, जयदीप वैष्णव, रेणुका,गीता, प्रदीप,पुनीत पांचाल,राजेश व सभी अध्यापकों का भी आभार व्यक्त किया।