कनीना से गाहडा तथा कनीना-महेंद्रगढ रोड से गुढा की सडक टूटी, हादसों से चालक परेशान

Oplus_131104
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना से गाहडा रोड बुरी तरह से खंडित होने के कारण सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। इस मार्ग पर बीते समय छोटे-बडे दर्जनभर हादसे घटित हो चुके हैं। जिनमें दुपहिया वाहन चालक काल का ग्रास बन चुके हैं। जिस पर जिला प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोस जताया है। वाहन चालकों सुरेंद्र सिंह यादव, राजीव, ओमप्रकाश, जगदीश प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, शौरभ सिंह, सजन सिंह ने बताया कि कनीना से गाहडा होते हुए 50 गावों के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन सडक टूटी होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी के दौर से गुजरना पड रहा है। टूटी सडक को बचाने के चक्कर में इस मार्ग पर अनेकों हादसे घटित हो चुके हैं। जिनमें जान तक जा चुकी है। वाहन चालकों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से सडक निर्माण की मांग की है।
दूसरी ओर कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 से गुढा गांव को लिंक करने वाली सडक पिछले समय से टूटी हुई है। 12 फुट चैडी इस सडक में जगह-जगह बडे-बडे गड््ढे होने के कारण सडक दुर्घटनाओं को बढावा मिल रहा है। रेवाडी-बीकानेर रेलवे लाईन पर कनीना में अटेली रोड पर आरओबी निर्माण के दौरान मार्ग बंद होने के कारण सिहमा, दोंगडा, नारनौल तक के वाहन गुढा गांव के रास्ते से गुजर रहे हैं। सडक पर वाहनों की संख्या बढने के कारण उसके चैडीकरण व नवीनीकरण की अहम आवश्यक्ता है। वाहन चालकों तथा ग्रामीणों ने तत्काल सडक निर्माण की मांग की है।