सरपंच द्वारा पंचायत का रिकार्ड जमा न कराए जाने पर लगाई सीएम विंडो
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | खंड की ग्राम पंचायत लखनाका की महिला सरपंच रमन्ना को जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर जांच के दौरान गत दिनों पूर्व यानि कि 12 मई को पुनः सरपंच पद से हटा दिया गया था और उपमंडल अधिकारी नागरिक हथीन एवं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत का रिकार्ड बहुमत वाले पंच को सौंपने के आदेश जारी किए थे। लेकिन सरपंच ने पंचायत का रिकार्ड जमा नहीं कराया। जिस पर लखनाका निवासी इसहाक खां ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में शिकायत की है। शिकायतकर्ता इसहाक खां का आरोप है विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते रिकार्ड जमा नहीं कराया गया है। वहीं इस संदर्भ में जब समाज शिक्षा अधिकारी अतर सिंह से संपर्क साध कर संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सचिव जयभगवान को पत्र लिख दिया गया है। जल्दी ही वे लखनाका ग्राम पंचायत का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लेंगे।