आवारा पशु पहुंचा रहे पार्क को नुकसान

0
  • आवारा पशु पहुंचा रहे पार्क को नुकसान, समाजसेवी बचाने आए आगे

city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़। छठ मैया पार्क में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट कृष्ण गोस्वामी ने टेंपरेरी तौर पर लोहे की पुरानी जालियां लगवा कर रास्ते को बंद करवाया। गौरतलब है, कि पूरब दिशा में कोई रोकथाम ना होने के कारण पार्क में आवारा पशु घुस जाते हैं और हरियाली को नष्ट करने के साथ-साथ पार्क में घूमने के लि आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पार्क में एक सांड के द्वारा घायल हुए बुजुर्ग को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा था। अभी हाल ही में पार्क में और नए कुछ पेड़ पौधे भी लगवाए गए हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, फिलहाल टेंपरेरी तौर पर पुरानी पड़ी हुई लोहे की जालियों को गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया गया और उसे सीमेंट रोड़ी के मसाले से पक्का करवा दिया गया है, ताकि पशु एवं जानवर पार्क में ना घुसने पाएं । आपको बता दें,कि उक्त रास्ते के लिए नगर-निगम में बाउंड्रीवाल का एस्टीमेट  तैयार किया जा चुका है। एस्टीमेट के मंजूर होने के बाद यहां पर स्थाई तौर पर दीवार या परमानेंट तारबंदी नगर निगम द्वारा करवाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *