वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के सौजन्य से रानी लक्ष्मी बाई प्रतिभा विकास केंद्र भाग 3 द्वारा शहर के पथवारी मंदिर में राम नवमी एवम समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। फरीदाबाद आचार्य अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया की समर्पण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए उनके विकास के लिए दान इकट्ठा करना जो आप अपनी समर्थ अनुसार बच्चों के लिए देंगे वह पैसा अनाथ आश्रम में जाएगा और वहां से बच्चों की मुफ्त शिक्षा व उनके विकास के कार्य होंगे।इस संस्था के मुख्य अध्यक्ष वीरेंद्र जी है आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतन,अंगद,सतीश, चांदीराम , कृष्ण यादव को सादर आमंत्रित किया गया ।बाल कलाकारों द्वारा सुंदर श्री राम परिवार की सुंदर झांकी का चित्रण किया गया।