सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक में नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

City24news/ब्यूरो
यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बकेट चैलेंज के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया है। इस कड़ी में आज सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक में बकेट चैलेंज के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के संचालक प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा की अध्यक्षता और रिचा खरबंदा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। शिक्षकों ने बकेट चैलेंज को स्वीकार किया और साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने भी इस अभियान में सहभागिता की। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बकेट चैलेंज से अभिप्राय है कि जिस प्रकार बाल्टी के दूषित जल को हम अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रयोग में नहीं लाते हैं, जैसे स्नान करना, बर्तन धोना, सेवन करना आदि। ठीक उसी प्रकार नशे की तुलना दूषित जल से करते हुए उसे जीवन से बाहर फेंक दें। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताकर सचेत करते हुए डाॅ. वर्मा ने कहा कि ब्यूरो हर परिस्थिति में नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए तत्पर है। नशा तस्करों की नाक में नकेल डालकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को कारागार तक भेजा गया। 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5328 नशा तस्कर और 2025 में 773 अभियोगों में 1212 नशा तस्कर कारागार भेजे गए हैं।